हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक ग्याहर वर्षीय बच्चे के साथ दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने कुकर्म का प्रयास किया। आरोपी को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर के एक मौहल्ले निवासी 11 वर्षीय बालक के साथ पड़ोस में लैब पर काम करने वालें व्यक्ति ने कुकर्म का प्रयास किया।
पुलिस में दी तहरीर में नगर के एक मोहल्ले के महिला ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपित मोहल्ले में पहुंचा और उसके पुत्र को डरा- धमकाकर सुनसान स्थान पर ले गया। जहां आरोपित ने पुत्र को निवस्त्र कर दिया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।