फोन पर बैंक की जानकारी प्राप्त कर 1.35 लाख रुपये हड़पे, रिपोर्ट दर्ज


हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र की बैंक कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने करीब 1.23 लाख रुपये ठग लिए। अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार बैंक कालोनी निवासही ईश्वर चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 26 फरवरी 2023 को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन काल आई। फोनकर्ता ने पीड़ित को झांसे में ले लिया और उसके बैंक से संबंधित जानकारी एकत्र कर ली। कुछ ही देर में आरोपियों ने उसके खाते पांच बार में 1.23 लाख रुपये निकाल लिए। रुपये निकाले जाने पर पीड़ित ने बैंक अधिकारियों को इस संबंध में सूचना देकर अपने खाते को सीज करा दिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से भी कार्रवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। इसके बाद पीड़ित ने एसपी अभिषेक वर्मा से न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने बताया कि इस मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version