फिलिपकार्ड आफिस में दो डिलीवरी बॉय ने चोरी किए एप्पल फोन व वॉच , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

फिलिपकार्ड आफिस में दो डिलीवरी बॉय ने चोरी किए एप्पल फोन व वॉच , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित फिलिपकार्ड आफिस में काम करने वालें दो डिलीवरी बॉय पर
एप्पल फोन व वॉच चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के पिलर नं 143 के सामने इंसाकोर्ट सर्विस कम्पनी का आफिस है, जहां फिलिपकार्ड के
सिपमेन्ट की डिलीवरी की जाती है।

कम्पनी के मालिक पिलखुवा के
अचपलगढी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनके आफिस से पिछले कुछ समय से डिलिवरी के लिए प्राप्त सिपेन्ट चोरी किए जा रहे थे। जिस पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तो आफिस में काम करने वाले
डिलीवरी बॉय मेरठ निवासी सुमित कुमार व दिल्ली निवासी पंकज कोरी अनलोडिग होने वाली गाडी मे संदिग्ध देखे गए।

उन्होंने बताया कि पुछताछ में दोनो ने तीन एप्पल के मोबाईल व एक एप्पल की घड़ी चोरी करने के बारे में बताया गया, जबकि उनके रिकॉड से दो मास में 20 मोबाईल चोरी हो चुके हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version