फर्जी शेयर मार्केट कम्पनी में मुनाफा कमाने के नाम पर की 50 लाख रुपए की ठगी

फर्जी शेयर मार्केट कम्पनी में मुनाफा कमाने के नाम पर की 50 लाख रुपए की ठगी

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने फर्जी शेयर मार्केट कंपनी में रुपये लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहल्ला निवासी साबिर अली ने बताया कि वह प्रोपर्टी के साथ- साथ एलटी कंपनी पेन इंडिया वेंडर का प्रोपराइटर है। उसके मोहल्ले के ही दिलशाद से पिछले लगभग 24-25 सालों से पारिवारिक संबंध हैं। आरोपी ने उसे बताया कि उसकी एफएक्स हब नाम की कंपनी में जान पहचान है। इसमें रुपये लगाने पर कंपनी 12 प्रतिशत प्रतिमाह लाभ के साथ रुपये वापस करती है। कंपनी विदेशी कंपनियों में रुपये लगाती है। आरोपी ने उसकी जान पहचान मनजीत चौधरी व रतन सिंह निवासी गांव ददायरा थाना देहात, कपिल कुमार निवासी गांव सांवी पिलखुवा व दिव्यकांत मिश्रा निवासी जयपुर से कराई।

सभी आरोपियों पर विश्वास कर उसने 50 लाख रुपये कंपनी में लगा दिए। कुछ दिनों बाद उसे रुपये हड़पने का अहसास हुआ। उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस करने की मांग की। लेकिन आरोपियों ने उसके रुपये नहीं लौटाए। उसने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में पहुंचा।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version