प्रोफेसर से मारपीट कर घायल करनें का आरोपी छात्र गिरफ्तार

हापुड़।

नगर के डिग्री कालेज के बाहर गत शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर मारपीट कर उन्हें घायल करनें वालें एमबीबीएस के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार हापुड़़ कै दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कालेज में एमबीबीएस की परीक्षाएं चल रही थीं। शुक्रवार को परीक्षा की द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम के छह बजे तक असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान एनसीआर कालेज आफ मेडिकल साइंसेज मेरठ में पढ़ने वाला एमबीबीएस का छात्र मनाक्ष पाल नकल करने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने ने छात्र को नकल करने से रोका तो छात्र ने उनके साथ अभद्रता कर दी थी। परीक्षा ड्यूटी समाप्त करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर कालेज में प्रवक्ता जयप्रकाश के साथ घर लौट रहे थे। कालेज के बाहर पहुंचने पर मनाक्ष पाल और उसके पांच सहपाठियों ने असिस्टेंस प्रोफेसर पर लात-घूंसों से हमला कर दिया था। हमले में उनके सिर और चेहरे पर चोट आई थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपित छात्र जिला मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइंस के गंगापुरा के रहे वाले मनाक्ष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version