हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक स्कूली छात्रा को युवक संग ओयो होटल के पास में जाते देख लोगों ने पुलिस बुलाकर उन्हें सौंप दिया और ओयो होटल में ग़लत काम के संचालन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के जरोठी रोड स्थित द सिगनेचर होटल के पास मंगलवार सुबह एक स्कूली छात्रा को एक युवक के साथ जाते देख लोगों ने हंगामा कर दिया और पुलिस को बुला लिया।
हंगामा का शोर सुनकर लोगों ने उन्हें घेरकर पुलिस को सौंप दिया और होटल में ग़लत काम करवाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि होटल में जाने की बात ग़लत है। युवती बालिग है। मामलें में छात्रा के परिजनों को बुलवाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।