प्रारंभिक जांच में अधिकारी की गलती सामने आई, पीड़ित को चौकी में बैठने के मामले में दारोगा सस्पेंड

हापुड़ – हापुड़ में मारपीट के बाद पीड़ित व्यक्ति को चौकी पर बैठाकर फैसला करने का दबाव बनाने के मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थाना देहात की चौकी साइलो द्वितीय पर तैनात चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव असौड़ा के रहने वाले दो पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में दारोगा ने पीड़ित पक्ष के व्यक्ति को ही चौकी बुलाया, जहां उसपर अनैतिक ढंग से मामले में फैसला करने का दबाव बनाया गया। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष के लोगों ने उनसे की थी।

शुरुआती जांच में सामने आया दारोगा की अनियमितता – मामले की शुरुआती जांच में दारोगा की अनियमितता सामने आ गई। इसके बाद दारोगा राजवीर सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसको सस्पेंड कर दिया। प्रकरण की जांच एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है। जांच के बाद दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई पुलिसकर्मी फरियादियों के साथ अमानवीय व्यवहार और रिश्वतखोरी में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version