प्रथम नवरात्रे पर निकाली गई मां चंडी जी की पालकी यात्रा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

माँ चंडी जी की पालकी यात्रा दिन रविवार को श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर मीनाक्षी रोड से अयोध्यापुरी से तगासराय से रामनिवास इंटर कालेज से बृह्मनान वाली गली से बराही मौहल्ला से होते हुए श्री चंडी धाम पर विश्राम हुई। मां चंडी महारानी की पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं भक्तों ने मां चंडी महारानी के भजनों पर जमकर नृत्य किया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, विनय प्रकाश गुप्ता, नवीन आनंद, देवेश शर्मा, अखिल अग्रवाल, नरेश शर्मा, राहुल कंसल, मनु गर्ग, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version