पृथ्वी के गहनें हैं पेड़ पौधें,प्रकृति से छेड़छाड़ खतरनाक – नीरज जादौन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा कि पृथ्वी को बचानें के लिए पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें,क्योंकि पृथ्वी के असली गहनें पेड़ पौधें होतें हैं। समय समय पर हमें ये चेतावनी देते रहतें हैं,इसलिए प्रकृति से छेड़छाड़ विनाशकारी हो सकता हैं। पुलिस अधीक्षक यहां पुलिस कार्यालय में पौधारोपण कर पुलिसकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबकी जिम्मेदारी हैं कि पेड़ पौधे की रक्षा करें,ताकि हमें आक्सीजन व शुद्ध वायु मिल सकें। इस मौकें पर एसपी के साथ एएसपी सर्वेश मिश्रा ,सीओ सिटी वैभव पांड़े, हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया।