मेरठ प्रांत: बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ…
हापुड़।1857 की क्रांति भूमि मेरठ से 01 अक्टूबर 2023 से
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ होकर आज
विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की और से आयोजित शौर्य जागरण यात्रा का हापुड़ में श्री रामलीला मैदान में आगमन हुआ जहाँ पर
एक सभा अयोजित की गई
कार्यक्रम में क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
हजारो युवाओं को सभा प्रांगण में संबोधित करते हुए क्षेत्र संगठन मंत्री मान सोहन सोलंकी
ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हापुड की भूमि पर, भारत की पुण्य धरा में जन्म लेकर अपने पुण्य कर्मों एवं बलिदानों से आने वाली असंख्य पीढ़ियो को शौर्य एवं राष्ट्रवादी जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले बलिदानी पूर्वजों को याद किया गया। उन्होंने कहा यह शौर्य जागरण यात्रा मात्र एक साधारण यात्रा नहीं बल्कि यह यात्रा इस देश के हिंदू समाज को पुनः अपने पूर्वजों की शौर्य गाथा, उनके बलिदानो को याद दिलाने के लिए है। भारत वर्ष के इतिहास में अनेकों ऐसे वीर हुए है जो बिना धड़ों के भी लड़ते थे, माँ पन्ना धाय एवं बागपत की बहन नीरा आर्य के बलिदान को हम कैसे भूल सकते है, लेकिन अंग्रेजो की शिक्षा पद्धति के कारण हम अपने पूर्वजों की शौर्य गाथाओ को भूलने लगे। माननीय सोहन सोलंकी जी ने कहा बजरंग दल की इस शौर्य जागरण यात्रा से हिंदू युवा अपने पूर्वजों के इतिहास को पढ़कर उनके चरित्र को अपने दैनिक जीवन में लेकर आए तो इस देश की युवा शक्ति विश्व का नेतृत्व करेगी। आज के हिंदू युवा अपने ग्रंथों एवं पुराणो का अध्यन कर सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं के वैज्ञानिक महत्व को समझ कर उसमे श्रद्धा एवं विश्वास रखे। हिंदू युवा मिलकर भेदभाव को दूर कर एक समरस समाज का निर्माण करे।आगे कहा बजरंग दल दुर्व्यसनो से मुक्त देश भक्त बलशाली हिंदू युवाओ का निर्माण करेगा जो देश की रक्षा के लिए आवश्यक है। देश का हिंदू युवा आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी एवं राष्ट्रभक्त बने जिसके जीवन का उद्देश्य भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष पराग शर्मा (अरोग्य अस्पताल) एवम आयोजक समिति अध्यक्ष नीरज गुप्ता(माइक्रो प्लस केमिकल) का भी रहना हुआ
स्वामी सर्वेश्वरानंद जी महाराज (श्री कृष्ण आश्रम बृजघाट ) के आशीष वचनों से भी हिन्दू समाज का मार्गदर्शन किया,
पूरा कार्यकम व शौर्य यात्रा भगमय होने के साथ साथ प्रभु श्री राम के जयघोषों से गूंज उठा एवम रामव्य हो गया।
शौर्य जागरण यात्रा असौड़ा मार्ग,आवास विकास मार्ग,गुरुद्वारा मार्ग ,तहसील चौपला,आर्यनगर,जवाहर गंज,नारायण गंज पक्का बाग, पन्ना पूरी आदि सैकड़ो जगह हिंदू समाज ने पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा में प्रान्त,विभाग,ज़िला, प्रखंड, खंड,उपखंड,समिति स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ साथ नगर हापुड व ज़िले हापुड के देहातो से अकल्पनीय संख्याओं में हिन्दू समाज उपस्थित रहा।
शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर,कार मोटरसाइकिलो का व हजारो हिन्दुओ का जन सैलाब रहा।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग व योगदान के लिये सभी भक्तों को बहुत बहुत साधुवाद प्रभु की असीम अनुकम्पा सभी पर सदैव बनी रहे। जिसमें जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी, जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी, जिला धर्मप्रसार प्रमुख दीपक त्यागी,मनु त्यागी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश, जिला कोषाध्यक्ष योगेश, जिला संयोजक प्रभात, सह संयोजक रितिक त्यागी, जिला प्रचार प्रमुख सनप्रीत, जिला मंत्री प्रदीप, सह मंत्री अजय, अरूण अग्रवाल, विकास त्यागी, अरविंद त्यागी, मनीष चावला, टुक्की गर्ग, अजय वंश, निखिल त्यागी, सुधीर त्यागी, गुलशन त्यागी, अर्चित, धुर्वे, अभिषेक, अंकुर, रुद्राक्ष त्यागी, अजय, हजारों कार्यकर्ता रहे
जय श्री राम