पुलिस से बेखौफ कोतवाली के सामनें से गुजरी भैंसा बुग्गी दौड़, हादसा होते बचा

हापुड़। गढ़ गंगा कार्तिक मेले में भैंसा बुग्गी दौड़ रोकने के पुलिस के दावे मेला शुरू होते ही फेल हो गए। शनिवार को गंगा मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की भैंसा बुग्गी चलते ट्रक के सामने आ गई। गनीमत रही कि ट्रक चालक ने पहले ही ब्रेक लगा दिए थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

गंगा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। लेकिन मेले में भैंसा बुग्गी दौड़ को लेकर पुलिस ने प्रतिबंध लगाने के दावे हवाई दिखाई दिए। हालांकि इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे।

शनिवार को काफी संख्या में भैंसा और बैल बुग्गी से मेले की ओर जाते नजर आए। हाईवे 9 पर इनकी खूब दौड़ हुई। बुग्गी और बाइक सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। पूरे जिले को पार कर गढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे से बाईकर्स के सायें में बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भैंसा बुग्गी दौड़ लगाकर मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान एक ट्रक से हादसा होते बाल बाल बच गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version