पुलिस को दी फर्जी लूट की सूचना,कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार, 1.19 लाख रुपए बरामद

पुलिस को दी फर्जी लूट की सूचना,कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार, 1.19 लाख रुपए बरामद

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कलेक्शन करके आ रहे बाईक सवार कलेक्शन एजेंट ने पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच फर्जी लूट का खुलासा करते हुए एजेंट को गिरफ्तार कर 1.19 लाख रुपए बरामद कर एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर निवासी सौरभ राजपूत सिम्भावली स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। सोमवार रात वापस लौटते हुए सौरभ ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रामपुरा बनखंडा रोड पर कलेक्शन के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 1.19 लाख रुपये लूट लिए। इस सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया, और मौके पर जांच के लिए पुलिस टीमें पहुंच गईं।

कंपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक देशपाल और अन्य लोग भी थाने में पहुंच गए।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान सौरभ ने बताया कि  75 हजार रुपये का घाटा होने से परेशान होकर उसने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी।

उन्होंने बताया कि मामलें में झूठी सूचना देने पर सौरभ को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.19 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

Exit mobile version