हापुड़। कस्तला कासमाबाद पीएचसी से सोमवार को दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ। रैली निकालकर, इस अभियान से लोगों को जागरूक किया गया। पांच बीमारियों के बारे में टीमें घर-घर जाकर पूछताछ करेंगी, साथ ही मरीजों को डाटा एकत्र कर, बीमारियों से निपटने की योजना बनाई जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के दौरान हर घर में जाएं। प्रयास करें कि घर के सभी सदस्यों से बात हो। सभी के स्वास्थ्य के बारे में जानें और उसी के मुताबिक लाइन लिस्टिंग करते हुए नियमित फॉर्मेट पर रिपोर्टिंग करें।
ये भी पढ़ें : भाजपा व व्यापारी नेता की दुकान में कूमल कर चोरी,मचा हड़कंप
जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लिहाजा आईएलआई, इन्फ्लूएंजा, सर्दी, खांसी और बुखार वाले रोगियों की कोविड जांच कराएं। दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगियों की टीबी जांच कराएं।
टीमों को बताया कि घर में जाकर यह भी देखें कि कहीं जल जमाव के कारण मच्छर जनित परिस्थितियां तो मौजूद नहीं हैं। यदि ऐसा है तो मलेरिया विभाग को सूचित करें ताकि एंटी लार्वा छिड़काव या फॉगिंग कराई जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 सतेन्द्र कुमार ने कहा कि घर के जिम्मेदार लोगों से बात कर उन्हें मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दें। इस दौरान बच्चों ने रैली निकालकर, लोगों को जागरूक किया। साथ ही स्लोगन बोलकर बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए गए। पंडित नंद किशोर शर्मा, डॉ0 प्रेरणा श्रीवास्तव, डॉ0 राशि का सहयोग रहा।