पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन के लिए जागरूक करनें को लेकर शहर में हुई सांकेतिक दौड़
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ग्रीन कान्हा रन हर्टफ़ुलनेस ध्यान केन्द्र हापुड़ द्वारा आज सुबह फ़्रीगंज रोड से 3किमी की सांकेतिक दौड़ का आयोजन किया गया ।
जिसमे हर्टफ़ुलनेस के सदस्यों एवम् शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवम् जल संचयन के लिए देसी पेडों का वन लगाना है। देश के क़रीब 14 प्रदेशों एवम् 70 शहरों में एक समय पर ऐसे अनेको आयोजन किए गए।
पद्म भूषण दाजी कमलेश पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 30 लाख पेड़ लगाना है ताकि आने वाली पीडियो को इसका लाभ मिल सके।
इस दौड़ में लगभग 350 लोगों ने भाग लिया, आयोजक अशोक अग्रवाल (बैंक वाले) केंद्र समन्वय ने बताया आने वाले वर्षों में ऐसे आयोजन किए जाएँगे।
भाग लेने वाले मुख्य लोग प्रथम अवतार शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, डॉ. सुदर्शन त्यागी, मनप्रीत खेड़ा, पुनीत जी एलआईसी वाले, डॉ. विकास अग्रवाल, नीरज गुप्ता(माइक्रोप्लेक्स), विजय शंकर शर्मा व नरेंद्र अग्रवाल आदि ने भाग लिया।