पर्यावरण शुद्धि में अग्निहोत्र व वृक्षों का महत्व–आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, हापुड़ मे नवीन सत्र के शुभारंभ पर दिव्य यज्ञ का आयोजन किया गया।। मुख्य यज्ञमान आर्य कन्या शिक्षा समिति के जनरल सेक्रेटरी आनंद प्रकाश आर्य,वीना आर्या रही। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री व तारा चंद शास्त्री ने पवित्र वेद मंत्रों से दिव्य यज्ञ कराया।विद्यालय की उन्नति तथा विद्यालय परिवार के सभी अध्यापिकाओं,कर्मचारियों के जीवन मे उत्तम स्वास्थ्य, सुख,शाँति के लिए विशेष वेद मंत्रों के साथ प्रत्येक हाथों से आहुति प्रदान करायी। प्रबंध समिति के प्रधान वेदभूषण आर्य,उप प्रधान नरेंद्र आर्य,प्रबंधक प्रमोद गर्ग,उप महामंत्री अंकित गर्ग,उप सचिव अनिल गुप्ता टीटू, राजेन्द्र गुप्ता न्यूमेक्स,रविन्द्रअग्रवाल,बीना आर्य,अर्चना गौतम,शशि सिंघल,पुष्पा आर्य आदि ने भी यज्ञ में आहुति प्रदान कर मंगल कामना की । धर्मेंद्र शास्त्री ने अपने उद्बोधन में सभी से अपने जीवन को पवित्र बनाकर,कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर विद्यलय की उन्नति में अपनी उन्नति समझकर कार्य करने को कहा। उन्होंने बताया कि हमे सदैव पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये अग्निहोत्र अवश्य करना चाहिए।अग्निहोत्र व वृक्षों से पर्यावरण शुद्ध रहता है जिससे हमारा ही नही सभी जीवों का शरीर भी स्वस्थ रहता है। विद्यलय में पौधा रोपण का कार्य सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य अर्चना गौतम, वीना आर्य ,पुष्पा आर्य,शशी, बीना, वेदभूषण,प्रमोद गर्ग,संचित अग्रवाल,नरेंद्र आर्य,आनंद प्रकाश आर्य के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गये। कार्यक्रम समापन पर प्रबंधक प्रमोद गर्ग ने प्रबंध समिति के पदाधिकारियो,सदस्यों,विद्यालय की प्रधानाचार्य,अध्यापिकाओं व कर्मचारियों को धन्यवाद व नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी।