पत्नी पर पति से मारपीट कर जेवरात व नगदी चोरी करने का आरोप, तहरीर दी
हापुड़। थाना सिम्भावली निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर मारपीट के घायल कर घर से नगदी व जेवरात चोरी कर ले जानें का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सिंभावानी के गांव निवासी महिला ने बताया कि रविवार को यह बाजार से सामान लेने के लिए गई थी। कुछ देर के बाद जब वह घर पहुंची तो देखा कि उसका बेटा घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पूछने पर बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी ने पिटाई कर उसे पायल कर दिया। जिसके बाद यह घर में रखी 30 हजार रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर ले गई है। जिसने शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धनको भी दी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।