पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने भी चालू किया डिजिटल प्लेटफार्म

नई दिल्ली। पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत डिजीलॉकर प्लेटफार्म के माध्यम से मिनी खाता विवरण और टीडीएस प्रमाण पत्र की उपलब्धता शुरू की है। बैंक के कार्यकारी निदेशक कोल्लेगाल वी राघवेन्द्र ने बुधवार को डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के सीटीओ देवव्रत नायक की उपस्थिति में इस सेवा का शुभारम्भ किया। बैंक के ग्राहक जिनके पास डिजीलॉकर खाता है, वह डिजीलॉकर एप अथवा डिजीलॉकर वेब पोर्टल के माध्यम से अपना खाता और अपना मिनी खाता विवरण (नवीनतम 10 लेनदेन) और टीडीएस प्रमाण पत्र देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version