नौकरी से लौट रही पूर्व प्रेमिका पर पर जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

नौकरी से लौट रही पूर्व प्रेमिका पर पर जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में नौकरी से वापस घर लौट रही एक युवती से सड़क पर खड़े पू्र्व प्रेमी द्वारा किए जानलेवा हमलें के मामले में फरार प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला न्यू अशोक नगर निवासी नेहा एम आर कम्पनी में नौकरी करती है। 29 अप्रैल को वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सड़क पर खड़े गाज़ियाबाद निवासी कुश ने नेहा पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी कुश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूछताछ कि तो उसने बताया कि तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो महीने से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था। जिसको जान से मारने का प्लान बनाया था। आरोपी ने बताया कि उसको मरा समझकर जवाहर बाजार स्थित एक बैंक के बाहर छोड़ कर फरार हो गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version