नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी कर रहे युवक से साइबर ठगों ने किया आठ लाख रुपए का फ्राडं, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम चितौली में साइबर ठगों वे गेम के नाम पर पीड़ित के भतीजे और भाई के खाते से धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपये निकाले लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित को एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लघंन करने के आरोप में जेल भिजवाने की भी धमकी दी। – एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव चितौली निवासी विनोद बाना ने बताया कि उसका भतीजा नमन वर्ष 2024 में नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी कर रहा है। उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि बेरोजगार व्यक्ति उनके साथ जुडक्कर गेम खेलकर अच्छा पैसे कमा सकते है। इसके बाद उसी नंबर से उसके भतीजे को व्हाट्सअप कॉलआई। कॉलर ने गेम को आंरबीआई से अधिकृत बताते हुए उसके भतीजे से मात्र सौ रुपये में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा। आरोपी की बात पर विश्वास कर उसके भतीजे ने 27 अप्रैल 2024 को सौ रुपये फोन पे कर रजिस्ट्रेशन करा दिया।
इसके बाद आरोपियों ने उसके भतीजे की ट्रांजिक्शन आईडी बनाकर उसका पासवर्ड स्वयं रख लिया ।
आरोपियों ने उसके भतीजे से पैसे लगाने की बात कही। उसके मना करने पर आरोपियों ने आईडी बनाते वक्त समझौते की शर्तों के उल्लंघन में जेल भिजवाने व सजा कराने की धमकी दी।
आरोपियों की धमकी से उसका भतीजा डर गया। उसके खाते को परिवार के दूसरे
सदस्य के खाते से जोड़ने का दबाव बनाया। इस पर भतीजे ने उसके भाई सुबोध के बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ लिया। आरोपियों ने उसके भतीजे और भाई के बैंक खाते से लगभग आठ लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर सइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।