हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर बाईक फिसलने से दो बाईकों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे बाईकसवार दो कांवड़िए घायल हो गए। घटना को लेकर अन्य कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया और कांवड़ियों को समझा बुझाकर आगे की रवाना किया। दोनों घायल बाबूगढ़ क्षेत्र के अलीपुर गांव के बताए जा रहे हैं।