नेशनल हाईवें पर तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को कुचला,हुई मौत

नेशनल हाईवें पर तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को कुचला,हुई मौत
हापुड़ । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 पर तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली से गढ़ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार जैसे ही बाबूगढ़ क्षेत्र के शिवा ढाबे के पास पहुंची,तो पैदल चल रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मुरादाबाद निवासी अजीम घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल भेज शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में शव को पीएम को भेज शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।