नीम नदी के पुनजीर्वित करनें के लिए शूटर दा दी ने किया श्रमदान

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में विलुप्त हो चुकी नीम नदी के पुनर्जीवित करनें के लिए शूटर दादी प्रकाशी तोमर रविवार को गांव दत्तियाना पहुंची और श्रमदान कर लोगों से भी श्रमदान करनें की अपील की ।
थाना सिम्भावली के गांव दत्तियाना में विलुप्त हो चुकी नीम नदी को पुनर्जीवित करनें के लिए लोगों की मदद से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज देश की महिला खिलाड़ी शूटर दादी प्रकाशी तोमर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा प्रतीकात्मक श्रमदान करके पूरा हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण पर शूटर दादी ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि नदी और तालाब हमारी जीवन रेखा हैं यदि हम सब मानव जाति की इस महत्तवपूर्ण धरोहरों को संरक्षित करेंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भूजल स्तर ऊंचा हो जाएगा।
नीम नदी को पुनजीर्वित करनें के अभियान में लगें एक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्यागी ने बताया कि हम अपने प्रयास से ग्रामीणों को जागरूक करेंगे ताकि लोग जन आंदोलन का रूप धारण कर नीम नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य करते रहें I
उन्होंने कहा कि नदी जीवित होनें पर किसान भी अपने खेतों में सिंचाई नदी के पानी से कर सकेंगे, तथा इसके साथ ही अन्य लुप्त हो चुकी नदियों व तालाबों के पुनरूत्थान के लिए भी आंदोलन शुरू होगा।

Exit mobile version