नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने कियापानी में ऑक्सीजन छोड़ने वाले सोलर इक्विपमेंट का शुभारंभ,किया निरीक्षण

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जनपद के बहादुरगढ़ के आलम नगर में रविवार को नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार तालाब का दौरा कर किए जा रहे काम का निरीक्षण किया ।इस अवसर पर उनके द्वारा पानी में ऑक्सीजन छोड़ने वाले सोलर इक्विपमेंट का शुभारंभ किया गया ।

रविवार को नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार अपनी टीम के साथ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में पर्यावरणविद एडवोकेट भारत भूषण गर्ग के साथ 5 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस मौकें पर डॉ राजीव कुमार ने गांव के पानी को टेप करने वाले टैंक तथा उसको 6 स्तर पर शुद्ध करने वाले वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया की इसकी पटरी पर जिक जैक टाइल एवं घास लगाई जाए। उन्होंने स्टीमेट जमा होने के बाद भी बिजली के खंभे के ने हटने पर अपनी नाराजगी भी प्रकट की उन्होंने फोन द्वारा विद्युत विभाग के एक्सईएन से बात की उन्होंने दो दिन के अंदर खंबे को हटवाने का आश्वासन दिया ।

उन्होंने कहा कि यह तालाब आप सभी के लिए हैं। सभी का नैतिक दायित्व है कि इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने मंदिर के अंदर बनाए गए पानी के टैंकों के चारों ओर रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए ।

इस अवसर पर डॉ विनीता शंकर, मूलचंद आर्य ,ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल सिंह ,सतीश कुमार तथा चंद्र प्रकाश सैनी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version