नीट में थे 72 नंबर, फर्जी ढ़ग से585 नंबर दर्शाकर ले लिया एमबीबीएस में एडमिशन,दूसरे साल में खुद के ही फर्जीवाड़ा से पकड़ी गई मेडिकल छात्रा, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल छात्रा ने नीट में 72 नंबर की जगह फर्जी ढ़ग से
585 नंबर दर्शाकर एमबीबीएस में एडमिशन लेकर एक साल पूरा कर दूसरे साल में एडमिशन लेनें की कोशिश की, परन्तु शक होनें पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन रोक दिया,बाद में छात्रा द्वारा हाईकोर्ट में याचिका के बाद मामलें का खुलासा होनें पर कालेज प्रशासन ने थाने में छात्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार छात्रा माधवी तिवारी द्वारा नीट यूजी 2020 परीक्षा दी थी, जिसमें उसके 720 में से मात्र 72 नंबर मिलें थे, जबकि उसने 720 में से 585 अंक दर्शाता हुए पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया था और एक साल पूर्ण कर लिया था। लेकिन उसको एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष में एडमिशन नहीं दिया गया‌।

मामले को लेकर छात्रा ने हाईकोर्ट में रिट दायर करते हुए
अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कॉलेज प्रशासन को आदेशित करने की मांग की थी।

मामले में कोर्ट ने 7 दिसंबर 2023 को एक हाई पावर जांच कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए कमेटी के सदस्यों को नामित किया।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि छात्रा द्वारा नीट 2020 परीक्षा में भाग लिया गया था। पर उसका वास्तविक फार्म नंबर 200410010315 और वास्तविक रोल नंबर 4401204502 है और छात्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर और रोल नंबर नीट के डाटा बेस में उपलब्ध ही नही है और छात्रा के वास्तविक रिकॉर्ड के अनुसार उसने 720 में से सिर्फ 72 अंक ही प्राप्त किए थे। इसके संबंध में जांच कमेटी द्वारा सभी संबंधित दस्तावेज और परीक्षा कॉपी ओएमआर शीट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिस पर कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version