नाबालिग किशोरियों और युवती के अपहरण में हुई एफआईआर
एक युवती घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर गई
एक किशोरी घर से फैक्ट्री के लिए निकली, नहीं पहुंची घर एनबीटी न्यूज, हापुड़। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले से तीन नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामले में एपाऊआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि मोदीनगर रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री मेरठ रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। बीती 06 अप्रैल को पुत्री फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक भी किशोरी वापस नहीं आई। जिस पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री घर से नाराज होकर निकल गई। घर से जाते वक्त वह अपने साथ 15 हजार रुपये, सात जोड़ी सोने की बाली, कुंडल, चैन, दो अंगूठी, लौंग और चांदी की पाजेब भी ले गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी युवती का पता नहीं लग सका।
इसके अलावा एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी शाकिर उर्फ फैसल, इमरान, इसरत और थाना लिसाड़ी गेट के अहमदनगर निवासी मोहम्मद सलीम बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। उनकी पुत्री पीड़ित के घर में रखे छह लाख रुपये भी ले गई। काफी खोजबीन करने के बाद उसका पता नहीं लग सका है। पीड़ित ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।