हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ए०टी०एम०एस० कॉलिज और परमार्थ कॉलिज अच्छेजा के स्टाफ और छात्रो ने नये वर्ष में सफलता प्राप्ति के लिए नये संकलप लिए और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल एंव रजत अग्रवाल ने सबको शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सफलता का मन्त्र दिया। कार्यकारी निदेशक डॉ० राकेश अग्रवाल ने कहा कि “असम्भव कुछ नहीं होता अगर हम ठान ले मन में सकल्प के आगे तो पर्वत भी झुकते हैं।”
बी0एड0 के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजय कुमार, पोलीटेक्नीक के हेड इंजी विद्युत भद्रा, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार ने सबको सकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया। नये वर्ष के सितारे आपके प्रयासों से आपका भविष्य चमकायेंगे।
सोहनपाल, पारूल, नीतू, शिवम, स्वाति रावत, प्राची ने छात्रों को सच्चा इंजीनियर बनाने का लक्ष्य रखा। प्रो० अंजलि, दीपेश, लवी, शिवानी, सचिन, बंटी, सौरभ, विकास, नारायन नै नये वर्ष का अभिनन्दन किया।
एडमिन हेड एस0के0 शर्मा, रजिस्ट्रार प्रतीक शर्मा, लाइब्रेरियन नितिन कौशिक, घनेन्द्र पाल सिंह, पवन कुमार मीनाक्षी गर्ग ने सबको नये वर्ष का पावन संदेश दिया।