धौलाना में 24 दिसंबर को आयोजित होगा भाजपा का युवा सम्मेलन,जनसंपर्क में जुटे कार्यकत्ता

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा ने बताया कि युवा सम्मेलन 24 दिसंबर को धौलाना में कान्हा फार्म हाऊस में आयोजित किया जायेगा।जिला कार्यालय भाजपा हापुड पर एक आगामी युवा सम्मेलन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम व जिला प्रवासी दीपक दुल्हेड़ा(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो) उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जाकर सभी को सम्मेलन में जाने के लिये निमंत्रण देने को कहा।
बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने समस्त कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये कहा।
इस अवसर पर बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश राणा,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग,भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी, महामन्त्री हर्षदीप त्यागी,उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी,अंशुल सिंह,पुनीत जाटव,मोहित पाल, प्रशान्त चौधरी, अनिरुद्ध सिंह कस्तला,जिला मंत्री तरुण चौहान,यश शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, जिला कार्यालय प्रभारी तेजस्वी मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल प्रजापति, प्रणव वर्मा,विकास त्यागी,दीपक गौड़, यश त्यागी, डॉ अमित चौहान, आकाश त्यागी,सचिन सिरोही आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version