धूम्रपान पर बनी शॉर्ट फिल्म, जल्द होगी सिनेमाघर पर रिलीज

धूम्रपान पर बनी शॉर्ट फिल्म, जल्द होगी सिनेमाघर पर रिलीज

पिलखुवा। धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिसका संदेश देती एक शॉर्ट फिल्म पिलखुवा के होनहार युवाओं द्वारा बनाई गई है। शॉर्ट फिल्म में धूम्रपान से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए धूम्रपान न करने की अपील की गई है। वीडियो के निर्माता व निर्देशक राशिद खान ने बताया कि पूर्व में धूम्रपान न करने से संबंधित कई वीडियो रिलीज हो चुकी है इसके बाद भी क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत से बचने के लिए युवाओं द्वारा इस बीड़ा को उठाया गया है। इसके लिए नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर फ़िल्म के दृश्यों को शूट किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि वीडियो को जिले भर के सिनेमाघर में रिलीज करने की योजना है फिलहाल कुछ सिनेमाघर से वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही जनपद के सिनेमाघर में फ़िल्म शुरू होने से पूर्व यह वीडियो दिखाई जाएगी और लोगों को धूम्रपान रहने से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा।

Exit mobile version