धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की समस्यायों को लेकर विधायक ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात,मिला आश्वासन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर समाधान की मांग की। जिस पर सीएम ने उन्हें समस्यायों के समाधान का आश्वासन दिया।

आई आई ए हापुड चैप्टर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता व सचिव पवन शर्मा ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया नाली ग्रंथों, जलभराव व
महायोजना 2031 के मास्टर प्लान में धीरखेडा़ की सीमाओं को विस्तृत करने आदि समस्यायों को लेकर अनेक बार अधिकारियों से गुहार लगाई थी, परन्तु उसका कोई समाधान नहीं हो सका।

उघमियों की समस्यायों को लेकर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर धीरखेडा़ की समस्याओं से अवगत कराया।

विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना 2031 के मास्टर प्लान में धीरखेडा़ की सीमाओं को विस्तृत करने, धीरखेडा़ की सड़क,नाली,प्राधिकरण द्वारा लिये जाने वाले विकास शुल्क की समस्या आदि के बारें में बताते हुए समाधान करवानें की मांग की।

विधायक विजयपाल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द की समस्यायों के समाधान का आश्वासन दिया।

Exit mobile version