धर्मशाला पर अवैध कब्जे व मारपीट के मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग

गढ़मुक्तेश्वर। तीन मार्च में नक्का कुंआ रोड पर धर्मशाला पर अवैध कब्जा करने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीडि़त पक्ष ने एसपी को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की है।

पीडि़त ने बताया कि तीन मार्च में नक्का कुंआ रोड पर स्थित जाट धर्मशाला पर मुख्य आरोपी कमल त्यागी अपने साथियों के साथ अवैध रूप से कब्जा करने के मकसद से पहुंचा था। पीडि़त ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने का हवाला देकर विरोध किया, जिस पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए बहन से छेड़छाड़ की और फायरिंग कर दी। पीडि़त ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Exit mobile version