दो मार्च से शुरू होगी कोहरें के कारण निरस्त ट्रेनें

हापुड़। मौसम में सुधार होने के कारण ट्रेनों का संचालन भी सुधर रहा है। ऐसे में पिछले तीन माह से कोहरे के कारण निरस्त चल रही दिल्ली एक्सप्रेस, लालकुआं एक्सप्रेस, मेमू सहित चार ट्रेनों का संचालन दो मार्च से शुरू हो जाएगा।

सर्दी में कोहरे के कारण रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए निरस्त कर दिया था। इनमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले चार ट्रेनें भी शामिल हैं। मुरादाबाद से आनंद विहार जाने वाली मेमू एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से लालकुआं के बीच चलने वाली लालकुआं
एक्सप्रेस, बरेली से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस और कामाख्या से आनंद विहार के बीच साप्ताहिक ट्रेन तभी से निरस्त चल रही है। वहीं डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस के फेरे में घटा दिए गए। इससे रेलयात्रियों को परेशानी
झेलनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे द्वारा ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब दो मार्च से निरस्त चल रही सभी ट्रेनों का संचालन शुरु कराने की तैयारी है।

Exit mobile version