दो बच्चों का कानून बिल लाने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने दिया सांसद को मांग पत्र

हापुड़। देश में दो बच्चों के कानून बिल लाने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने रविवार को क्षेत्रीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को पत्र सौंपते हुए संसद में कानून पास करवानें की मांग की गई।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर व महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव ईश्वर कुमारी सिसौदिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधित एक मांगपत्र क्षेत्रीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपते हुए आगामी संसद सत्र में दो बच्चो का कानून का बिल लाने और समर्थन की मांग की।

इस मौकें पर सुधांशु गोयल, सुनीता शर्मा, सारिका सिरोही , मुनेश त्यागी , आशी सोमानी, सुधीर त्यागी, पुष्पा देवी, सुनीता शर्मा , राखी शर्मा आदि मौजूद थे। उधर वरिष्ठ नागरिक पैंशनरस सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने पैंशनरस की समस्याओ के समाधान के लिए प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्र सांसद को पत्र प्रस्तुत कर पैंशनरस की समस्याओ के समाधान की मांग की।

Exit mobile version