दो अलग अलग महिलाओं ने लगाया पिटाई का आरोप
हापुड़। जिलें के दो थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने अलग अलग पिटाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के एक मौहल्ला निवासी महिला ने पति, देवर, तीन ननदों व एक अन्य महिला पर जान से मारने की नियत से पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है।16 दिसंबर को भी पति, देवर, तीन ननद व पति से संबंध रखने वाली महिला ने जान से मारने की नियत से उनकी पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया था।
उधर सिंभावली के गंगा विहार कॉलोनी निवासी अनिता ने बताया कि किसी काम से घर से बाहर गई थी। रास्ते में पड़ोसी ही युवकों ने ई-रिक्शा खड़ी की हुई थी, वहीं ईटी का भी ढेर लगाया था। पीड़िता का कहना है कि सुबह-सुबह शराब के नशे में धुत आरोपी युवकों ने रास्ते के बीच में आग जला रखी थी, इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। उसने युवकों से रास्ता छोड़ने के लिए कहा, तो पिटाई कर उसे घायल कर दिया।