News
दीवान स्कूल का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित दीवान पब्लिक स्कूल का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने थानें में तहरीर देते हुए लोगों से पता लगानें की अपील की हैं।
। जानकारी के अनुसार नगर के शिवपुरी निवासी रामकृष्ण गर्ग बैंक वालें का पोता प्रियंक गर्ग दीवान स्कूल का छात्र हैं। सोमवार को वह स्कूल गया था,जो छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटा हैं।
पीड़ित परिवार ने किसी को मिले तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें दिनांक – 8 जनवरी 2024 रामकृष्ण गर्ग बैंक वाले फोन नंबर – +919359622849, +918979016233, +91 92198 90580