दहेज हत्या में फरार चल रहे देवर व सास गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़।
थाना धौलाना पुलिस ने दहेज हत्या की घटना में फरार चल रहे मृतका के देवर व सास को गिरफ्तार किया।

थाना धौलाना पुलिस द्वारा थाने में दहेज हत्या मे फरार चल रहे मृतका के देवर व सास धौलाना के ग्राम सौलाना निवासी
सोनू उर्फ शनिश्वर कुमार
व देवकी पत्नी विपिन
को ग्राम शौलाना किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version