दहेज हत्या के आरोपी सुसर व पति गिरफ्तार,भेजा जेल

दहेज हत्या के आरोपी सुसर व पति गिरफ्तार,भेजा जेल

, हापुड़

थाना सिम्भावली क्षेत्र में हुई अंजली की मौत के मामले मेें पुलिस ने दहेज हत्यारोपी पति व सुसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना हाफिजपुर के गांव साबितपुर निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी अंजली की शादी सिंभावली क्षेत्र के गांव न्याजपुर खैय्या निवासी मुकेश के साथ की थी। शादी में दिए गए उपहार से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और आए दिन मारपीट व उत्पीड़न करते रहते थे।

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई। पीडि़त ने बेटी के पति समेत चार अन्य लोगों पर दहेज की मांग पूरी होने पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपी पति मुकेश व सुसर ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version