दहेज ना मिलने से क्षुब्ध नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या का प्रयास, मायकेवालों ने बचाया 

दहेज ना मिलने से क्षुब्ध नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या का प्रयास, मायकेवालों ने बचाया
हापुड़।  थाना हापुड़ क्षेत्र में सुसरालियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या का प्रयास किया, परन्तु मौकें पर पहुंचे सुसरालियों ने उसे बचा लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सुसरालियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 हापुड़ के गांव जसरूपनगर निवासी मोहिनी की  शादी  गसात मार्च 2024 को  गांव के ही सूरज जयंत निवासी  के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर उसका उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता ने बताया कि 10 अगस्त की सुबह दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शाम को सांस,नन्द,पति व अन्य ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर फांसी लगाने की कोशिश की। इस बीच उसकी ननद ने वीडियो काल करके उनके परिजनों को बताया कि उनकी बेटी फांसी लगा रही है , जिससे वे आराम से हत्या को आत्महत्या दिखा सके।  पीड़िता ने बताया कि इस बीच मौके पर उनके परिजन आ गए और उसे नीचे उतार बचा लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पति सूरज जयंत, सास ऊषा देवी, ननद निक्की व बिचौलिया श्याम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Exit mobile version