हापुड़।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश सचिव ने बुलंदशहर रोड पर ड्यूटी दे रहे लेपर्ड पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रिश्वत न देने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी बाइक का चालान कर दिया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और चौकी पर ले जाकर जमकर पीटा। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में थाना देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर के चंद्रकिरण ने बताया कि वह 29 मार्च को वह परिजन के साथ मंशा देवी मंदिर की पंखा यात्रा में शामिल होने के लिए बुलंदशहर रोड पर आया था। शोभा यात्रा से शमिल होने के बाद वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। जदीद चौकी के पास लेपर्ड सवार दो पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के इरादे से उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी।
बाइक छोड़ने की ऐवज में पुलिसकर्मियों ने उससे दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रुपये न देने पर 20 हजार रुपये का वाहन चालान करने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिसकर्मियों को रुपये देने से इंकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक का चालान कर दिया। 30 मार्च को वह दोबारा मंदिर जा रहा थे। इस दौरान भी दोनों पुलिकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और अभद्रता की। विरोध पर पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें भीमनगर चौकी पर ले गए और जमकर पीटा। शिकायत पर पर झूंठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि मामलें की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।