दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ भाजपा नेता की दुकान में हुई दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, लोगों मे रोष
हापुड़।
थाना कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक भाजपा नेता की दुकान से रूपये से भरा गल्ला चोरी कर ले गए। एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे हापुड दक्षिण के मंडल उपाध्यक्ष राशिद अली की सिकंदर गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान है। 28 मार्च 2025 की दोपहर वह अलविदा जुमे की नमाज पढने गये थे, उसी दौरान चोरों ने दुकान में रखे गल्लें को बाईक पर उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि गल्लें में लगभग 67 हजार रू नगद व कीमती सामान व पेपर आदि थे। जबकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बाईक सवार तीन चोर गल्ला ले जाते दिखाई दे रहे हैं। घटना की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देश पर 30 मार्च 2025 को कोतवाली हापुड़ नगर में दर्ज हो गई है मगर अभी तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह से मिलकर भाजपा नेता ने अपना दुखड़ा रोया था,तो एसपी ने पुलिस को फटकार लगाकर एफआईआर दर्ज कर केस खोलने के निर्देश दिए थे।
मगर दिनदहाड़े हुई घटना को हुए लगभग दस दिन बीत चुके हैं मगर अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई जिससे जनता में रोष है
जबकि इस गल्ला चोर गैंग ने कोतवाली हापुड नगर क्षेत्र में कई वारदातों को दिनदहाड़े ही अंजाम दिया है बड़े मदरसे के पास सीमेंट व्यापारी का गल्ला व मजीदपुरे मे एक मोबाइल की दुकान का दिनदहाड़े गल्ला तोड़कर ले गए सभी घटनाएं सीसीटीवी केमरो मे कैद होने के बाद भी अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हुआ
अब देखना है कि जब भाजपा नेता ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा, योगी जी की पुलिस इन घटनाओं का कितनी जल्द खुलासा करती है