दवां विक्रेताओं ने किया ऑनलाइन दवा बिक्री का कड़ा विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

हापुड़। अलीगढ़ में आयोजित दवा विक्रेताओं के सम्मेलन में ऑनलाइन दवा बिक्री का कड़ा विरोध किया गया। इस पर रोक नहीं लगने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

हापुड़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा की प्रदेश में जगह-जगह बिना लाइसेंस के दवा बेची जा रही हैं, वह बंद होनी चाहिए। अलीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने सरकार से मांग है कि केमिस्टों को कोरोना वॉलंटियर घोषित किया जाए। मुख्य अतिथि
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस सिंदे ने कहा की ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक नहीं लगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे।

प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा की संगठन को ओर मजबूत किया जाएगा। हापुड़ से चेयरमैन योगेश त्यागी, महामंत्री अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version