दंपत्ति ने व्यापारी से हड़पे 55 लाख रुपए, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र के माता मोहल्ला निवासी एक व्यापारी ने पब्लिकेशन कंपनी के स्वामी दंपती पर 55 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का सहारा लिया। अब अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार माता मोहल्ला निवासी शरद गर्ग ने शिकायत करते हुए बताया वह धीरखेड़ा में प्रिन्टिंग एंड पब्लिकेशन ऑफ न्यूज पेपर, बुक्स आदि प्रिटिंग/बनाने का व्यापार करता है। मैसर्स श्री दीवान पब्लिकेशन पार्टनरशिप फर्म है। जिसके पार्टनर सुनीता जिन्दल, अजय जिन्दल के द्वारा पब्लिकेशन ऑफ बुक्स एंड पेपर आदि का व्यापार/पब्लिकेशन पीड़ित की फर्म से विभिन्न विभिन्न दिनांकों पर विभिन्न बिलों के द्वारा कराया गया।
फर्म श्री दीवान पब्लिकेशन के पार्टनर सुनीता जिन्दल और अजय जिन्दल द्वारा फर्म से कराए गए उक्त कार्य के 5 फरवरी 2022 तक 55,07,218 रूपए बकाया रहे। पीड़ित ने रुपए मांगे तो धमकी दी जाने लगी। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।