तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर,दो युवकों की मौत,एक गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर,दो युवकों की मौत,एक गंभीर

हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र में देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने
स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी जावेद व आरिफ सहित तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर बुलंदशहर से हापुड़ की ओर आ रहे थे। हाफिजपुर क्षेत्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जावेद व आमिर की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version