BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh
ओवरटेक के वक्त स्कूटी से लगी ट्रक की साइड, महिला की मौत

ओवरटेक के वक्त स्कूटी से लगी ट्रक की साइड, महिला की मौत
गाजियाबाद:
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के भोपुरा ताहिरपुर रोड पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई और उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर साहिबाबाद के भोपुरा ताहिरपुर रोड पर ट्रक की साइड लगने से स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.