तेंदुएं की दहशत बरकरार, पशुओं को बनाया निशाना
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र व आसपास में तेंदुए का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। तेंदुएं ने एक फार्म हाउस पर धावा बोलकर कुत्ते व कटरे को अपना निवाला बनाया है।जिसके चलते वन विभाग ने जंगल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं,.. परंतु इसके बाद भी तेंदुओं के गिरफ्त में फंसने से गांवों की बाहरी छोर की आबादी में रहने वाले रात को पहरा तक लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द, गढ़ के गांव कल्याणपुर और सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा कलां और हशूपुर में तेंदुए दिखाई देने से समूचे तहसील क्षेत्र में अजीब सी दशत बनी हुई है। जिसमें आए दिन उड़ रहीं अफवाहों के कारण और भी इजाफा होता जा रहा है, परंतु पिंजरा लगाने वाला वन विभाग अपनी जिम्मेदारी में दो सप्ताह बीतने के बाद भी पूरी तरह विफल साबित होता आ रहा है। दहशत के चलते खेतों में कामकाज करने वाले महिला बच्चों समेत तेजी से घटी किसानों की संख्या में कोई इजाफा संभव नहीं हो पा रहा
है, जिससे बेखौफ होकर जंगली और छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों में खूब नुकसान किया जा रहा है। नवादा गांव के बाहरी छोर की आबादी में देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर तेंदुए द्वारा बकरी को दिनदहाड़े उठाकर ले जाने की घटना के बाद से आसपास के गांवों की बाहरी छोर वाली आबादी में रहने वाले ग्रामीण तो दहशत के चलते रात में लाठी डंडे लेकर पहरा तक लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और एडीएम संदीप कुमार सिंह द्वारा दौरा किए जाने के बाद एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी लगातार गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को अफवाहों से सावधान रहने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। ग्रामीणों को अकेले जंगल में जाने की बजाए लाठी डंडों के साथ समूह बनाकर ही आने जाने की नसीहत दी जा रही है।