ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालकों का किया अल्कोहल लेवल को चेक,दिए निर्देश
हापुड़(रिशू सिंह)।
शासन के निर्देश पर रविवार रात ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश व थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने शहर में
ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को चैक कर उन्हें होनें वाली दुर्घटना से बचाने के लिए जागरूक किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हापुड़ में चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालकों के अल्कोहल लेवल को चेक किया गया तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।