डीसीबी बैंक के रिकवरी एजेंटो के खिलाफ जल्द होगी क्षेत्र में बड़ी सभा

 

डीसीबी बैंक के रिकवरी एजेंटो के खिलाफ जल्द होगी क्षेत्र में बड़ी सभा

धौलाना में घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी से की थी अभद्रता ।

अवैध वसूली के नाम पर महिला और उसकी पुत्री से रिकवरी एजेंट ने की जमकर अभद्रता

3, पीड़िता ने थाना धौलाना और डीएम को शिकायती पत्र भेज मांगा न्याय । पुलिस सुस्त।

4, रिकवरी एजेंट के रूप में काम ना करे पुलिस । अपना कर्तव्य जाने ।

धौलाना। संजीव वशिष्ठ ।

धौलाना तहसील के सपनावत गांव की घटना अभी पूरी तरह शांत भी नही हुई थी । जहा बैंक की गुंडई के विरोध में तीन लोगो ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी । वही धौलाना में एक बार फिर वसूली एजेंटो ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है । कस्बा धौलाना निवासी एक महिला ने आरोप लगाया की उसके घर आकर बैंक डीसीबी के तीन कर्मचारियों ने बिना कारण फर्जी ऋण बता धमकी दी । और पुत्री सहित अपहरण कर ले जाने की धमकी दी । जिसकी शिकायत हर जगह की गई है । लेकिन आरोपित कर्मचारियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब जनता सरकार मोर्चा जल्द ही डीसीबी बैंक के कर्मचारियो की कार्यप्रणाली के खिलाफ बड़ी सभा करेगा । जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके । विरेंद्र शिशोदिया ने कहा की पुलिस वसूली एजेंट ना बने कानून का पालन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करे । अन्यथा कानून खुद अपना काम करेगा इसके लिए कोर्ट जाना पड़े तो जाया जायेगा । जनता सरकार मोर्चा तब तक शांत नहीं बैठेगा जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलता । उन्होंने लोगो से अपील की बैंक ओर फाइनेंस कंपनी के उत्पीड़न से डर कर कोई भी गलत कदम ना उठाए । क्योंकि बैंक ओर फाइनेंस कंपनी को कानून का उल्लघंन कर आपसे वसूली नही कर सकते । लोग सिर्फ जागरूक बने और संविधान और कोर्ट ने हमे प्रदान किए अधिकारों को जाने । जल्द ही सपनावत गांव में बड़ी सभा होगी ।

 

Exit mobile version