हापुड़। गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने और और आने वाले दिनो में जल स्तर ओर बढ़ने की सम्भावना के चलते डीएम प्रेरणा शर्मा ने खादर के गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों से बाढ़ के हालात का हाल जाना और जल बढ़ने की स्थिति में सचेत रहने के लिए कहा गया। हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने खादर क्षेत्र के गांव नया गांव इनायतपुर में पहुंची और घेरो तक पैदल जाकर बाढ़ के हालात को देखा। ग्रामीणों की बैठक में बाढ़ के बारे में जानकारी कर बताया कि आपदा के समय फोन कर सूचना दें और ज्यादा जल आने पर क्षेत्र को खाली करने में देरी न करें। ग्राम प्रधान सुशील कुमार राणा ने कहा कि हर साल गंगा की बाढ़ आती है किसानों की फसल बर्बाद होती है। अधिकारी समय पर नहीं सुनते है अब देर हो चुकी है जनता बाढ़ से निबटेगी। ग्रामीणों ने बांध को पक्का कराने, आवारा पशुओ से राहत दिलाने तथा खेत से मिटटी उठाने पर परेशान न करने के मुददे उठाये। डीएम कुदैनी की मडैया भी पहुंची और गंगा के बढ़ रहे जल की वजह से बाढ़ की आंशका को नजदीक से परखा गया।