डीएम ने किया विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथो का निरीक्षण,एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे-अनुज सिंह
हापुड़ । जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज व सिखेड़ा मतदेय स्थलों पर लगाए गए कैम्पो का निरीक्षण किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत तृतीय विशेष अभियान के दौरान मतदेय स्थलों आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज व सिखेड़ा में पहुंचकर उपस्थित बीएलओ से नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु प्राप्त फार्म सहित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करते हुए उन्हें “एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे” की हिदायत दी तथा कई बिंदुओं पर उनका मार्गदर्शन भी किया । जिलाधिकारी ने बीएलओ को घर-घर जाकर शत प्रतिशत पात्रों (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक व युवतियां) का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म-6 भरवा कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।