हापुड़। लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के चलते डीएम, एसपी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संदिग्ध मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड किए चेक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की “मतदान प्रक्रिया” को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद में भ्रमण के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों/बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मोबाइल एप्प द्वारा संदिग्ध मतदाताओं के आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।