डासना ऑटो में सवार होकर हापुड़ लौट रही युवती से बाइकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा, सड़क पर गिरकर छात्रा हुई घायल

डासना ऑटो में सवार होकर हापुड़ लौट रही युवती से बाइकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा, सड़क पर गिरकर छात्रा हुई घायल

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवती डासना से
ऑटो में सवार होकर घर लौटनें के दौरान पिलखुवा में बाइकसवार बदमाशों ने हाथ से मोबाइल लूटा कर फरार हो गए। छीना झपटी में युवती सड़क पर गिरकर घायल हो गई।

हापुड़ के मोहल्ला नूखफान गंज निवासी सीमा टिंकर ने बताया कि पुत्री ईशिका वर्मा 1 फरवरी को जिला गाजियाबाद के डासना ऑटो में सवार होकर वापस घर आ रही थी। नेशनल हाईवे-9 स्थित एक ढाबे के पास पहुंचने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुत्री के फोन पर झपट्टा मार कर मोबाइल फोन को लूट लिया और बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। वहीं पुत्री सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर गंभीर हालत में पुत्री को हापुड़ के एक निजी
अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पुलिस गश्त की भी पोल खुली है।

अधिकारियों की दखल के बाद पिलखुवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version